राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रवीण तोगड़िया करेंगे प्रदर्शन...
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने खुद उनसे कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण इसी संसद में कानून बनाकर किया जाना चाहिए, लेकिन बाद में वे भी इस मुद्दे पर शांत हो गये। आरएसएस की सोच में आया यह बदलाव करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
दिल्ली में शुक्रवार की देर शाम पत्रकारों से बात करते हुए हिंदू नेता तोगड़िया ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद सबको यह उम्मीद थी कि अब संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा। लेकिन समय बीतने लगा और इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं होती दिखी तब उन्होंने इस मुद्दे को उठाना शुरू किया।
तोगड़िया ने कहा कि वे अपने साथ आठ-दस प्रमुख लोगों को साथ लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे। भागवत ने उन्हें इस बात का आश्वासन दिया था कि इसी संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, लेकिन उन्हें कुछ दिन धैर्य रखने के लिए कहा गया।