होममेड टिप्स से हिना खान हुई सुन्दर
हिना खान टीवी की खूबसूरत हीरोइनों में से एक है। आज वह अपना 31वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही है। स्टाइल ऑइकन बन चुकी हिना का रंग कभी सांवला था लेकिन आज उनकी स्किन मेकअप या नो-मेकअप लुक में भी ग्लो करती है। इसका राज कुछ और नहीं बल्कि घरेलू नुस्खे है।
गुलाबजल का यूज करती है हिना
हिना हर सुबह अपने चेहरे को गुलाबजल से धोती हैं। शूट खत्म होने के बाद मेकअप रिमूव करने के लिए वह नारियल का तेल इस्तेमाल करती हैं।
बालों का भी रखती है खास ख्याल
वह हफ्ते में कम से कम एक बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल से बालों में मसाज जरूर करती हैं। महीने में एक बार वह अंडे, दही, लेमन जूस को मिलाकर बालों में लगाती हैं और फिर शैम्पू करती हैं। इसके अलावा वह 15 दिन में एक बार बालों को स्पा ट्रीटमेंट भी देती हैं।
एक्स्ट्रा केयर भी करती हैं हिना
हिना खान घरेलू नुस्खो के साथ स्पा ट्रीटमेंट भी लेती हैं। वह हर 15 दिनों में फेस क्लीन करवाती हैं और जितना हो सकें मेकअप से दूर रहती हैं।
होममेड फेस पैक का इस्तेमाल
कैमिकल्स वाले फेस पैक की बजाए हिना संतरे के सूखे छिलकों के पाउडर को दूध में मिलाकर लगाती हैं। इसके अलावा स्ट्रॉबेरी, हनी और दही को मिलाकर फेस स्क्रब भी उनकी खूबसूरती का राज है।