परिणीति चोपड़ा ने मन की महिलाएं अगर नहीं बोलेंगी तो उन्हें हमेशा दबाया जाएगा

By Tatkaal Khabar / 06-10-2018 02:33:20 am | 13937 Views | 0 Comments
#

परिणीति चोपड़ा ने कहा कि वह चाहती हैं कि महिलाएं ‘हैशटैग मीटू’ अनुभवों पर अधिक खुलकर बोंले। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने 2008 में अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं। 
Image result for

परिणीति ने यह टिप्पणी बुधवार को अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के गीत प्रॉपर पटोला के लांच के मौके पर की। इस दौरान उनके साथ अर्जुन कपूर और विपुल शाह भी मौजूद थे। 

परिणीति से जब पूछा गया कि क्या तनुश्री के  मामला भारत में ‘हैशटैग मीटू’ अभियान की शुरुआत है, तो इस पर अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे वास्तव में लगता है कि यह ‘हैशटैग मीटू’ आंदोलन नहीं है, क्योंकि इसका मतलब होगा कि ऐसी बहुत सारी कहानियां और हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि अगर यह वास्तविक है तो यह पहली और आखिरी घटना होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करती हूं कि यह शुरुआत नहीं है। लेकिन अगर कोई पीडि़त है, खासतौर पर महिलाएं तो मैं चाहती हूं कि हर एक महिला खुलकर सामने आए और इस पर बोले, क्योंकि अगर वह नहीं बोलेगी तो उसे हमेशा दबाया जाएगा।’’

परिणीति ने यह भी कहा, ‘‘मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अगर भगवान न करे होता है तो मैं चुप नहीं रहूंगी, क्योंकि मुझे चुप रहना कोई समाधान नहीं लगता।’’