डेंगू से रिकवर कर रही है श्रद्धा कपूर , जल्द लौटेगी शूटिंग पर
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर डेंगू से रिकवर कर रही है। श्रद्धा जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के किरदार को साकार करती नजर आने वाली हैं।
श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन शूटिंग के बीच में ही श्रद्धा डेंगू के चपेट में आ गई थीं। श्रद्धा को शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी। श्रद्धा ने अपने फैन्स को चिंता न करने की सलाह दी। श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, ‘दोस्तो! कृपया चिंता न करें। मैं अच्छे से ठीक हो रही हूं। आप सबको ढेर सारा प्यार।’