नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता मामले पर फिर दिया ये बयान

By Tatkaal Khabar / 08-10-2018 03:12:50 am | 16243 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर वर्ष 2008 में एक फिल्म के सेट पर यौन शोषण करने का आरोप लगाए जाने के मामले में नाना ने सोमवार को कहा कि इस मामले में उन्होंने जो सच 10 वर्ष पहले बताया था, वे आज भी उसी पर कायम हैं और आगे भी रहेंगे. इसके विपरीत उनके वकील ने उन्हें इस मुद्दे पर मीडिया से बात ना करने की सलाह दी है. एक मौके पर नाना ने मीडिया को किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया.
Image result for

उन्होंने कहा, 'मेरे वकील और उनकी टीम ने मुझे किसी भी चैनल से बात न करने की सलाह दी है. मैं हमेशा मीडिया से मिलता रहा हूं और उससे बात की है. मुझे कोई परेशानी नहीं है (मीडिया से बात करने में), लेकिन जब मेरे वकील ने ऐसा कहा है तो मुझे उनकी बात माननी होगी. क्या मुझे इसके लिए माफ करेंगे? बहुत, बहुत धन्यवाद.' नाना इतना कहकर आगे बढ़ गए.

बार-बार आग्रह करने पर नाना ने कहा, 'इस संबंध में मैंने 10 साल पहले जो कहा था, मैं सिर्फ उतना कहूंगा. कल जो सच था, वही आज है और कल भी वही सच रहेगा.'

इसके बाद मीडियाकर्मियों द्वारा पीछा किए जाने के बावजूद नाना आगे बढ़ गए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह किसी को इंटरव्यू नहीं देंगे.

नाना सोमवार दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन संबोधित करने वाले थे, लेकिन रविवार देर शाम मीडिया को व्हाट्सएप के माध्यम से उनके बेटे मल्हार द्वारा सूचित किया गया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.