कैटरीना कैफ की ख्वाहिश बेस्ट फ्रेंड आलिया भट्ट बने पहले दुल्हन
बॉलीवुड की कैटरीना कैफ की ख्वाहिश है कि आलिया भट्ट उनसे पहले शादी कर ले। कैटरीना कैफ का नाम पहले रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जाता था। हाल के समय में आलिया और रणबीर के बीच नजदीकियों की चर्चा है। इसके बाद भी आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड हैं।
जब से इस बात की चर्चा हुई है कि आलिया और रणबीर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं तब यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब कैटरीना और आलिया की दोस्ती पहले जैसी नहीं रहेगी, लेकिन दोनों ने इस बात के हिंट जरूर दिए हैं कि उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग आज भी पहले जैसी ही हैं।
कैटरीना का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में कैटरीना बता रहीं हैं कि वह क्यों चाहती हैं कि आलिया उनसे पहले शादी के बंधन में बंध जाएं।