सलमान खान करेंगे शिवाजी का रोल

By Tatkaal Khabar / 09-10-2018 06:54:29 am | 12351 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड स्टार सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर शिवाजी का रोल  निभाते नजर आएंगे । अजय देवगन इन दिनों अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘तानाजी’ बना रहे हैं। अजय देवगन भी फिल्म में काम कर कर रहे हैं।

 फिल्म में सैफ अली खान नेगेटिव किरदार निभाते नजर आयेंगे। फिल्म के लिये अन्य कास्ट का चयन किया जा रहा है। फिल्म में शिवाजी का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा। अजय इस किरदार के लिये नामी स्टार को लेना चाहते हैं।

चर्चा है कि शिवाजी के किरदार के लिये अजय देवगन ने सलमान खान को फाइनल कर लिया है। अजय ने हाल ही में सलमान से मुलाकात कर उनसे इस रोल को निभाने के लिए कहा।