परिणीति को करना पड़ा 2 हजार रुपये महीने में काम

By Tatkaal Khabar / 21-10-2018 09:23:44 am | 11263 Views | 0 Comments
#

परिणीति चोपड़ा जल्द ही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों सितारे आज तक के शो केवी सम्मेलन में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां होस्ट कुमार विश्वास से बातचीत में परिणीति ने बीते दिनों के किस्से साझा किए. परिणीति ने बताया कि किस तरह ढेरों डिग्रियां लेने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिला था और फिर उन्हें 2 हजार रुपये महीने की इंटर्नशिप करनी पड़ी थी.

परिणीति ने बताया कि उन्होंने बहुत सी डिग्रियां ली हुई थीं लेकिन जब बारी जॉब की आई तो उन्हें कोई भी काम देने को राजी नहीं था. एक दिन वह अपनी बहन के किसी काम से स्टूडियो गई थीं जहां उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें कोई काम मिल सकता है. उन्हें कहा गया कि काम तो नहीं लेकिन उन्हें 2 हजार रुपये महीने पर इंटर्नशिप मिल सकती है.

परिणीति को यह रकम बहुत कम लगी लेकिन क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक हालत उन दिनों ठीक नहीं थी तो उन्होंने यह काम करने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि इसी बहाने एक नई शुरुआत हो जाएगी. शो पर परिणीति ने कहा कि वह आदित्य चोपड़ा की बहुत शुक्रगुजार हैं क्योंकि उन्होंने यह बात पहले ही सोच ली थी कि वह अपनी फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल में मुझे कास्ट करेंगे.