सोनाली बेंद्रे एक बार फिर नए लुक में आईं नजर

By Tatkaal Khabar / 23-10-2018 04:25:38 am | 11636 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे पिछले कुछ दिनों से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं। भले ही वह विदेश में हैं, लेकिन समय-समय पर वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह नई-नई फोटोज शेयर कर अपने फैंस को हेल्थ की अपडेट देती रहती हैं।

सोनाली ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह नए लुक में नजर आ रही हैं। वह जानी-मानी हेयर स्टाइलिस्ट के साथ हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कभी-कभी परिस्थितियों की सबसे ज्यादा संभावनाओं में आप सबसे आश्चर्यजनक लोगों से मिलते हैं। इस दौरान कोई आपको अजनबी के रूप में मिलता है, लेकिन जल्दी दोस्त बन जाता है।'बता दें कि न्यूयॉर्क में सोनाली से मिलने के लिए सिर्फ घरवाले ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड सेलेब्स जाते रहते हैं। अब तक अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, सुजैन खान, ऋषि कपूर और अनुपम खेर जैसे सितारें सोनाली से मुलाकात कर चुके हैं।