सुनंदा पुष्कर पर जल्‍द बनेगी फिल्‍म,दीपिका निभाएंगी उनका रोल

By Tatkaal Khabar / 28-10-2018 08:10:44 am | 11157 Views | 0 Comments
#

 बॉलीवुड में फिल्‍मों को लेकर काफी सारे एक्‍सपेरिमेंट्स हो रहे हैं। दर्शकों ने भी अपने सोचने का दायरा बढ़ा लिया है। ऐसे में डायरेक्‍टर्स बायोपिक, हिस्‍टॉरिकल और थ्रिलर जॉनर की फिल्‍मों पर अब ज्‍यादा जोर देने लग गए हैं।  एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म अंधाधुन के मेकर श्रीराम राघवन को असिस्ट कर चुके शिवम नायर एक थ्रिलर फिल्‍म बना रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्‍म कांग्रेस के बडे़ नेता शशि थरूर की बीवी सुनंदा पुष्‍कर हत्‍याकांड पर बनेगी। शिवम ने इससे पहले सीरियल किलर आटो शंकर, रंगा बिल्‍ला और फिरोज दारूवाला पर एक डॉक्‍युड्रामा बना चुके हैं। उन्‍होंने  इम्तियाज की लिखी, आहिस्‍ता आहिस्‍ता को भी डायरेक्‍ट किया था। यही नहीं उन्‍होंने हाल ही में रिलीज हुई कुछ फिल्‍में जैसे भाग जॉनी और नीरज पांडे के बैनर की नाम शबाना को भी डायरेक्‍ट किया था। 
राजनेता शशि थरूर से शादी के दौरान सुनंदा पुष्‍का मीडिया में काफी ज्‍यादा फेमस हुईं। लेकिन शशि से शादी करने के कुछ ही सालों बाद उनकी हत्‍या कर दी गई। उनकी हत्‍या का केस दिल्‍ली की एक अदालत में चल रहा है। सुनंदा लने थरूर से साल 2010 में लव मैरिजज की थी। शशि थरूर पर सबूत मिटाने के आरोप लगे हैं। सुनंदा पुष्‍कर ने अपनी मौत के पीछे जो भी सवाल छोड़े, उनकी कड़ियों को मिलाते हुए यह फिल्‍म बनाई जाएगी।