A R रहमान को 25 साल की उम्र में आते थे खुदकुशी के ख्याल

By Tatkaal Khabar / 04-11-2018 01:17:36 am | 13164 Views | 0 Comments
#

ऑस्कर विजेता संगीतकार A Rरहमान की प्रतिभा सामने आने से पहले उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था, जब वे खुद को असफल मानते थे और लगभग हर दिन खुदकुशी के बारे में सोचा करते थे। ऑस्कर विजेता संगीतकार ने कहा कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में बुरे दौर ने उन्हें मजबूत बनाने में मदद की।

Image result for A R
रहमान ने कहा कि 25 साल तक मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचता था। हम में से ज्यादातर महसूस करते हैं कि यह अच्छा नहीं है, क्योंकि मेरे पिता का इंतकाल हो गया था तो एक तरह का खालीपन था... कई सारी चीजें हो रही थीं...। लेकिन इन सब चीजों ने मुझे और अधिक निडर बना दिया। मौत निश्चित है। जो भी चीज बनी है उसके इस्तेमाल की अंतिम तिथि निर्धारित है तो किसी चीज से क्या डरना?

संगीतकार ने 'नोट्स ऑफ ए ड्रीम : द ऑथराइज्ड बॉयोग्राफी ऑफ एआर रहमान' में अपने मुश्किल दिनों और अन्य घटनाओं के बारे में बात की।