Deepika Ranveer Mumbai Wedding Reception
इटली के लोम्बार्डी में लेक कोमो पर बने विला डेल बालबियानेलो में सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाज से शादी करने वाली बॉलीवुड की 'बाजीराव-मस्तानी' जोड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बुधवार को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इस दौरान दीपवीर (DeepVeer) राजशाही अंदाज में दिखाई दिए. मुंबई में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के वेडिंग रिसेप्शन (Deepika Ranveer Mumbai Wedding Recption) में दोनों ने यूनिक व शानदार डिजाइनर ड्रेस पहना. रणवीर जब दीपिका संग कैमरे के सामने आए तो रोमांटिक मूड में दिखाई दिये. इतना ही नहीं, रणवीर ने पापराजी के सामने ही जोरदार ठहाके लगाना शुरू कर दिया, जिस पर दीपिका भी हंसती हुईं दिखाई दीं.फिलहाल मुंबई में सेलिब्रेट की जा रही वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं. मुंबई रिसेप्शन से पहले दीपिका पादुकोण की फैमिली की तरफ से 21 नवंबर को बैंगलोर में रिसेप्शन दिया गया था. बता दें, बॉलीवुड की ड्रीम जोड़ी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 14-15 नवंबर को इटली में कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी रचाई.