प्रियंका-निक की शादी के जश्न में रंगीन हुआ जोधपुर
बॉलीवुड की देसी गर्ल और अमेरिकन सिंगर निक जोनास शादी के बंधन में बंध गए हैं. खबरों के मुताबिक निक और प्रियंका ने शनिवार को राजस्थान के जोधपुर में ईसाई रीति-रिवाज से शादी कर ली है. बता दें कि इस स्टार कपल ने शादी के लिए जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस को चुना है.
शादी के बाद उम्मेद पैलेस में जबर्दस्त आतिशबाजी की गई. ऐसी खबरें भी हैं कि निक और प्रियंका शादी के बाद दो रिसेप्शन देंगे. जिसमें एक रिसेप्शन दिल्ली और दूसरा मुंबई में दिया जाएगा.