प्रियंका नज़र आयी मांग में सिंदूर, और गले में मंगल सूत्र पहने
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर में शादी कर ली. इस शादी में दुनियाभर के गिने चुने मेहमानों को बुलाया गया. शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में संपन्न हुई. शादी के बाद मैरिज कपल के अलावा मेहमान और रिश्तेदार, सभी जोधपुर से दिल्ली रवाना हो रहे हैं.
जोधपुर से ताजा तस्वीरें सामने आई हैं प्रियंका ने हरे रंग की साड़ी पहनी है. उन्होंने माथे पर सिंदूर लगाया है और गले में मंगलसूत्र भी पहना है. फोटोज में प्रियंका और निक के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. तरफ प्रियंका ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ निक का कूल लुक देखा जा सकता है. वे ब्राउन कलर के केजुअल वेयर में हैं.