सिद्धार्थ मल्होत्रा- परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी, रिलीज डेट के साथ पोस्टर रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर रिलीज किया गया है। साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म 17 मई 2018 को रिलीज हो रही है। एकता कपूर के प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं प्रशांत सिंह। बता दें, इस फिल्म का नाम पहले शॉटगन शादी रखा गया था।
फिल्म में सिद्धार्थ बिहार के नौजवान के किरदार में दिखेंगे, जिसका नाम है अभय। यह एक ठग है, जो दुल्हों को अगवा करता है। वहीं, परिणीति के किरदार नाम है बबली.. फिलहाल उनके किरदार को लेकर ज्यादा खबर नहीं आई है। जाहिर है दोनों एक्टर ने इस फिल्म के लिए बिहारी जब़ान की ट्रेनिंग ली है।