कपिल के सबसे खास सुनील ग्रोवर उनके शादी से है खुश

By Tatkaal Khabar / 18-12-2018 03:47:31 am | 11806 Views | 0 Comments
#

मुंबई। अभिनेता एवं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का कहना है कि वह खुश हैं कि उनके साथी कपिल शर्मा शादी कर लिया  हैं। सुनील आगामी कॉमेडी शो 'कानपुर वाले खुरानाज' में जल्द नजर आने वाले हैं। सुनील ने 'कानपुर वाले खुरानाज' के लॉन्च के दौरान संवाददाताओं से बातचीत की। 

इस दौरान उनके साथ अपारशक्ति खुराना, उपासना सिंह और अली असगर जैसे कलाकार भी मौजूद थे। कपिल शर्मा 12 दिसंबर को जालंधर में प्रेमिका गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे