Box Office : 'ज़ीरो' पहले दिन यह है हाल
शाहरुख़ खान की 'ज़ीरो' आज रिलीज हुई। भीड़ तो इस फिल्म में कम है लेकिन उम्मीद बहुत है कि लोग इसे देखने के लिए ठंड की परवाह भी नहीं करेंगे। ठंडी सुबह में सिनेमाहॉल 30 फीसदी ही भर पाए थे। 12 बजे तक के शो में ऐसे ही हाल रहे। उम्मीद है शाम को भीड़ बढ़ेगी।
शाम को 10 फीसद भी भीड़ बढ़ जाती है तो पहले दिन यह करीब 22 करोड़ कमाने में कामयाब हो जाएगी। इसे 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। विदेश में इसे 1585 स्क्रीन्स मिले हैं।इसे मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। वैसे यह जरूर है कि 'जीरो' अलग तरह की फिल्म है। इसमें खूबियां बिखरी हुई हैं और यह आप पर भी है कितनी आप चुन पाते हैं। हर सीन में कुछ बात है