BOX OFFICE: KGF हिंदी का पहला दिन- यहां जानें ओपनिंग कलेक्शन

By Tatkaal Khabar / 22-12-2018 08:26:34 am | 11598 Views | 0 Comments
#

कन्नड़ सुपरस्टाप यश की फिल्म केजीएफ देशभर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉस देखने को मिला है। यह फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जीरो के साथ रिलीज हुई है। जहां साउथ में फिल्म में बेहतरीन ओपनिंग दिखाई है। वहीं, जीरो से क्लैश की वजह से उत्तर भारत में केजीएफ ऐवरेज से कम कमा पाई। 2.0 के बाद- शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' ऑनलाइन लीक केजीएफ के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 2.10 करोड़ का ओपनिंग किया है।
Image result for KGF
 जबकि सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 18.10 करोड़ की कमाई की है। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी कोयले के खदानों के इतिहास और उसके माफिया के कहानियों के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के कंटेंट की काफी तारीफ की जा रही है।  केजीएफ यानी कोलार गोल्ड फील्ड्स। कर्नाटक का कोलार जिला सोने की खदानों के लिए जाना जाता है। इन्हीं खदानों से जुड़ी है फिल्म केजीएफ की कहानी। वहीं, खास बात है कि बाहुबली की तरह इसकी कहानी को भी बीच में छोड़ा गया है। लिहाजा, लोगों को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार रहेगा।