जाह्नवी के ‘आंटी’कहने पर अचंभे में पड़ी स्मृति

By Tatkaal Khabar / 28-12-2018 01:58:36 am | 35289 Views | 0 Comments
#

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर से मिलकर खुश हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह उस वक्त आश्चर्य में पड़ गईं, जब अभिनेत्री ने उन्हें आंटी कहा।Image result for     पूर्व टीवी अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर गुरुवार को ‘धडक़’ स्टार के साथ एक बूमरैंग वीडियो साझा किया और कैप्शन दिया, ‘‘कोई मेरे इस क्षण को शूट कर दे जब लगातार आंटी कहने पर जाह्नवी कपूर प्यारे तरीके से माफी मांगे और आप कहें- कोई बात नहीं बेटा।’’Image result for     उन्होंने कुछ इस तरह के हैशटैग का प्रयोग किया : ये आज कल के बच्चे, आंटी किसको बोला और टोटल सियापा।