आलिया का काम देखा और उसे देख भावुक हो गया: करण जौहर

By Tatkaal Khabar / 01-01-2019 04:21:29 am | 13474 Views | 0 Comments
#

फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कई कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘कलंक’ में अद्भुत काम किया है और उनका कहना है कि आलिया की प्रस्तुति देखकर वह भावुक हो गए।
Related image

करण ने कहा, ‘‘मैंने ‘कलंक’ में आलिया का काम देखा और उसे देखकर मैं भावुक हो गया।’’

Related image
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म में आलिया ने जो कुछ किया है, उसका खुलासा नहीं करूंगा, लेकिन उन्होंने फिल्म में कुछ खास किया है। आप जानते हैं कि जब मैं आलिया को देखता हूं तो मुझे लगता है कि अपनी बेटी को परफॉर्म करते देख रहा हूं और क्योंकि मैं उन्हें लेकर भावुक हूं इसलिए अंत में मैं किसी अजीब-सी वजह से रोने लगा। मैंने उसे फोन किया और कहा कि मैं भावुक हो गया, शाबाश।’’