बर्थडे स्पेशल :दीपिका पादुकोण हुईं 33 की..
मुंबई। ‘पद्मावत’ की रिलीज और रणवीर सिंह से शादी के बाद शनिवार को 33 साल की हुईं दीपिका पादुकोण अपने प्रशंसकों के लिए कुछ रोमांचक घोषणा करने वाली हैं।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जल्द ही कुछ बहुत रोमांचक सामने आने वाला है। आपसे साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’’
पिछले साल, दीपिका ने यह भी घोषणा की थी कि वह ‘छपाक’ के साथ निर्माता बनने जा रही हैं। जिसमें वह तेजाब हमले की एक पीडि़ता की भूमिका में दिखेंगी।
दीपिका को उनके जन्मदिन के खास दिन माधुरी दीक्षित नेने, प्रीति जिंटा और मनीष मल्होत्रा जैसे दिग्गजों ने बधाई दी है।