Golden Globe Awards 2019: रामी मालेक को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
76वें गोल्डन ग्लोब 2019 अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड रामी मालेक को मिला है, जबकी ग्लेन क्लोज को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. अवॉर्ड सेरेमनी को सेंड्रा और एंडी सेमबर्ग ने होस्ट किया. सेरेमनी में कई अलग अलग कैटेगरी में फिल्मों और अर्टिस्ट्स को अवॉर्ड दिए गए.
बोहिमियन र्हेपसोडी को बेस्ट ड्रामा मोशन पिक्चर्स का अवॉर्ड दिया गया है. ऐसा माना जाता है कि जो गोल्डन अवॉर्ड जीतता है उसके ऑस्कर जीतने की संभावना भी ज्यादा बन जाती है.