विद्या को है अजीब बीमारी , जानें, क्या है बीमारी के लक्षण
ऐक्ट्रेस विद्या बालन को भी रेयर बीमारी होने की बात सामने आयी है। बताया जा रहा है कि विद्या बालन एक तरह की मनोवैज्ञानिक समस्या से जूझ रही हैं जिसे OCD यानी ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर कहते हैं।
इस बीमारी में ब्रेन में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी हो जाती है। इस बीमारी में व्यक्ति को किसी एक काम को करने की सनक सी सवार हो जाती है। वह बार-बार एक ही चीज करता है। इस बीमारी में खासकर रोगी को सफाई की धुन सवार हो जाती है। OCD से पीड़ित रोगी अगर कोई गंदी चीज छू ले तो वह तब तक हाथ धोते रहते हैं जब तक उनका दिमाग उन्हें ऐसा करने के लिए मना न कर दे। ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर के लिए आनुवांशिकता, ब्रेन में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर की कमी, इंफेक्शन, स्ट्रेस आदि चीजें जिम्मेदार होती हैं।दुनियाभर की 1 से 3 प्रतिशत जनसंख्या ही OCD नाम की बीमारी से पीड़ित है