डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ेगी कांग्रेस:
Bhopal :
कमलनाथ ने कहा, 'जब से बीजेपी ने यह शुरू किया है, हमने फैसला किया है कि हम डिप्टी स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.' गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र हंगामे के बीच अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.
कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और सदन की प्रक्रियाओं का पालन न करने का आरोप लगाया. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने विधायकों को खरीदने की कोशिश की और बाकी पार्टियों के विधायकों को फोन किए.
उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपनी हार को पचा नहीं पा रही है. आने वाले समय में बीजेपी के घोटालों का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा था, ' बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिए विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है.'