परिवार के साथ राकेश रोशन की पहली तसवीर सामने आई कैंसर सर्जरी के बाद

By Tatkaal Khabar / 11-01-2019 02:56:53 am | 12001 Views | 0 Comments
#

रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन को गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of throat) हो गया है. डायरेक्‍टर राकेश रोशन का कैंसर अभी शुरुआती स्‍टेज में है और मंगलवार को उनकी सर्जरी हुई. सर्जरी के बाद उनकी पहली तसवीर सामने आई है. इस तसवीर में उनकी सेहत बेहतर लग रही है. हालांकि उनके शरीर में नलियां लगी हुई है और उनके गले में हल्‍की सूजन भी नजर आ रही है. राकेश रोशन को स्‍मोकिंग की आदत थी. उनकी पत्‍नी पिंकी रोशन अक्‍सर उनसे सिगरेट छोड़ने को लेकर कई बार बात करती थीं. लेकिन वे सबसे छुपाकर चुपके-चुपके सिगरेट पीते थे