कोलकाता रैली: देश कैसे चलाएंगे, आखिर क्‍या है बाकी पार्टियों का एजेंडा : रविंशंकर प्रसाद

By Tatkaal Khabar / 19-01-2019 04:00:18 am | 9022 Views | 0 Comments
#

कोलकाता में आयोजित ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा रैली को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, रैली से एक बात स्‍पष्‍ट हो जाती है कि सभी का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाना है. इन सभी नेताओं का यही एकमात्र उद्देश्‍य है. एक-दो नेता हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का भी विरोध कर रहे थे. देश के लिए तथाकथित महागठबंधन का क्या एजेंडा है, देश के भविष्य को वे कैसे आगे बढ़ाना चाहते हैं, इसके बारे में एक नेता ने एक शब्द भी नहीं कहा.
रविशंकर प्रसाद ने कहा, इस रैली में एक और रोचक बात दिखाई पड़ी कि तथाकथित महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि हमारे गठबंधन का नेता कौन होगा, यह देश की जनता तय करेगी. महागठबंधन के नेता पहले ये तो बताएं कि आपका नेता कौन है, तभी तो देश की जनता चुनाव में परखेगी. लेकिन वे जानते हैं कि इसका चुनाव उनके लिए बहुत कमजोर कड़ी है. कारण, ममता बनर्जी जी भी नेता बनना चाहती हैं, बहन मायावती जी भी बनना चाहती हैं, राहुल गांधी की तो वर्षों से नेता बनने की इच्छा है