हमने 125 करोड़ देशवासियों के साथ गठबंधन किया है:मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के तैयारी के मद्देनजर महाराष्ट्र का दौरा किया. उन्होंने मुंबई में महाराष्ट्र और गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने हार के बहाने खोज लिए हैं.
महाराष्ट्र और गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों के कारण, आम जनता के बीच राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आमतौर पर 'दलाल' (बिचौलिया) के रूप में जाना जाता है.
पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा किउन्होंने पहले ही अपनी हार का बहाना बनाना शुरू कर दिया है (2019 के चुनावों में). ईवीएम को खलनायक बनाया जा रहा है. यह स्वाभाविक है कि हर राजनीतिक दल चुनाव जीतना चाहता है, लेकिन यह चिंताजनक है जब कुछ पार्टियां सार्वजनिक रूप से चुनाव लड़ती हैं. वे जनता को बेवकूफ समझते हैं और इसलिए रंग बदलते रहते हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा जिस मंच से ये लोग देश और लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे हैं, उसी मंच से एक नेता ने बोफोर्स घोटाले की याद दिला दी. अखिर सच्चाई कब तक छुपती है. कभी न कभी तो सच बाहर आ ही जाता है, वैसे ही जैसे कल कोलकाता में हुआ.