मोदी राज़ में भारत में 4 साल में लाए गए ISIS के 47 आतंकी

By Tatkaal Khabar / 21-01-2019 09:56:13 am | 8453 Views | 0 Comments
#

केंद्र सरकार के कार्यकाल में पिछले चार साल के दौरान ISIS के 47 आतंकी पकड़कर वापस भारत लाए गए हैं. ये सभी ISIS समर्थक भारत से बाहर चले गए थे और आतंकी संगठन में भर्ती हो गए थे. ये वहीं रहकर मुस्लिम युवाओं को बरगलाने और उन्हें ISIS में भर्ती करने का काम कर रहे थे. 

आईएसआईएस के इन 47 समर्थकों में से ज्यादातर भारत से बाहर रहकर भारतीय युवाओं के भर्ती एजेंट के रूप में काम कर रहे थे. ये लोग झांसे में आ सकने लायक युवाओं को बरगलाते थे और उन्हें जिहादी विचारधारा से प्रभावित करने की कोशिश करते थे. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इनके ठिकाने का पता लगा लिया और इन्हें पकड़कर भारत लाया गया.

ऐसे बहुत से आतंकी देश में बैठे सैकड़ों ISIS समर्थकों की पहचान के लिहाज से काफी कारगर सूत्र साबित हुए. गौरतलब है कि जिहादी विचारधारा से प्रभावित सैकड़ों ISIS समर्थकों ने सीरिया जाकर इस आतंकी संगठन के लिए काम करने करने का मन बना लिया है.

सूत्रों के मुताबिक पकड़कर लाए गए कई आतंकी भारतीय गुमराह युवाओं के संपर्क में थे और उनकी सीरिया यात्रा के लिए पैसे, टिकट आदि की व्यवस्था करते थे. कुछ आतंकियों का काम युवाओं का ब्रेनवॉश करना था ताकि वे ISIS के नाम पर आतंकी हमले कर सकें.