कपिल शर्मा ने अपनी शादी की किया खुलासा ...

By Tatkaal Khabar / 21-01-2019 03:32:54 am | 11719 Views | 0 Comments
#

कपिल शर्मा के टीवी पर कमबैक करते ही उनका शो की टीआरपी काफी अच्छी चल रही है कपिल शर्मा के पावं इन दिनों सातवें आसमान पर हैं।Related imageजिससे कपिल काफी खुश हैं। शादी के बाद कपिल की टीवी पर नई पारी सबको काफी रास आ रही है। इस बीच कपिल के शो में 'ठाकरे' फिल्म की स्टार कास्ट पहुंची। इस दौरान कपिल ने अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर उनकी पत्नी गिन्नी को बुरा लग सकता है।फिल्म ठाकरे की स्टारकास्ट नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमृता राव प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे थे। शो के दौरान कपिल ने मजाकिया अंदाज में अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।Image result for        शो के दौरान कपिल ने शो में मौजूद दर्शकों से बार-बार अपनी शादी का जिक्र करते रहते हैं। कपिल शर्मा के मेहमान इस बार नवाजुद्दीन और अमृता राव बने थे। हमेशा की तरह इस बार भी शो में पहुंचीं हीरोइन अमृता राव से फ्लर्ट करते दिखे।Related imageशो में कपिल के इस बर्ताव को देखकर अमृता ने कपिल से कहा - 'अब आप कपल शर्मा बन गए हैं, यह काम रहने दीजिए। तभी कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा - यह सब तो पीआर स्टंट है।