कंगना रनौत ही करेंगी तनु वेडस मनु-3 में भी काम
एक्ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म तनु वेडस मनु के तीसरे संस्करण में भी काम करेंगी।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के प्रमोशन में व्यस्त है। कंगना से जब ‘तनु वेड्स मनु-3’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कन्फर्म कर दिया है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म भी जल्द ही शुरू होगी।
कंगना ने कहा, ‘‘मैं अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सिलसिले में बिजी थी और ‘जीरो’ के किसी ट्रायल में नहीं जा सकी लेकिन आनंद एल राय हमारी फिल्म का एक शो देखने आए थे। हम जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु-3’ की घोषणा करेंगे।”