Budget 2019:मोदी सरकार का मास्टर प्लान किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग के लिए बड़े ऐलान
नई दिल्ली :मोदी सरकार ने आगामी आम चुनाव के मद्देनजर किसानों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, नौकरीपेशा लोगों के लिए अपना खजाना खोलते हुये अगले वित्त वर्ष के अंतरिम बजट में घोषणाओं की झड़ी लगा दी।
सरकार ने अपने आखिरी बजट प्रस्तावों में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिये कई बड़ी घोषणायें कीं।
छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये का नकद समर्थन, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये मेगा पेंशन योजना और नौकरी पेशा तबके के लिये पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त कर दिया गया है। इन तीन क्षेत्रों के लिए बजट में कुल मिला कर करीब सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे कुल मिला करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
छोटे किसानों के लिए बड़ा ऐलान
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये कई लोक लुभावन घोषणायें की हैं। उन्होंने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि नाम से एक नयी योजना के तहत छोटे किसानों को तीन किस्तों में सालाना 6,000 करोड़ रुपये की नकद सहायता देने का एलान किया। इस योजना से सरकारी खजाने पर सालाना 75,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा। यह सहायता दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को उपलब्ध होगी।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना से 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
मजदूरों को पेंशन
इसके साथ ही उन्होंने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री ‘श्रम योगी मानधन योजना’ की घोषणा की गई है। इसके तहत श्रमिकों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत श्रमिकों को मासिक 100 रुपये का योगदान करना होगा। इसके साथ ही 100 रुपये की राशि सरकार की तरफ से भी दी जायेगी। इससे 10 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा।
गोयल ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुये उनकी पांच लाख रुपये तक की सालाना आय को कर मुक्त कर दिया।
मानक कटौती को भी मौजूदा 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री की इस घोषणा के समय सदन सत्ता पक्ष के सदस्यों की मेजों की थपथपाहट से गूंज गया।
आयकर संबंधी इस प्रस्ताव से मध्यम वर्ग के तीन करोड़ कर दाताओं को लाभ मिलेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों के लिये घोषित की गई ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ से चालू वित्त वर्ष में 20,000 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष के लिये 75,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू मानी जायेगी। दो हेक्टयेर से कम भूमि वाले छोटे किसान योजना का लाभ पाने के पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करते हुये गोयल ने व्यक्तिगत आयकर के मोर्चे पर बड़ी घोषणा की है।
आयकर छूट की सीमा 5 लाख हुई
उन्होंने आयकर से छूट की सीमा को दोगुना करते हुये पांच लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त कर दिया। इससे पहले ढाई से पांच लाख रुपये तक की आय पर पांच प्रतिशत और पांच से दस लाख रुपये पर 20 प्रतिशत तथा दस लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लागू है। पांच लाख रुपये तक की आय के कर मुक्त होने के बाद सबसे निम्न स्लैब पूरी तरह कर मुक्त हो गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस छूट का फायदा मध्यम वर्ग के तीन करोड़ से अधिक करदाताओं को मिलेगा। छूट सीमा बढ़ाने से सरकारी खजाने पर 18,500 करोड़ रुपये का बोझ बढेगा।
गोयल ने कहा कि पांच लाख रुपये की आय करमुक्त होने के साथ विभिन्न निवेश योजनाओं में डेढ़ लाख रुपये तक का निवेश करने पर कुल मिलाकर साढ़े छह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई कर नहीं देना होगा।
गोयल ने अपना बजट भाषण समाप्त करते हुये कहा कि यह केवल अंतरिम बजट ही नहीं है बल्कि देश के विकास का माध्यम है।
वित्त मंत्री ने देश का रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक रहने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार देश का रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा।’’
एनडीए सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम बजट है। बजट से जुड़ा हर अपडेट यहां देखिए....
14:47 : उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जो योजना शुरू की गई है उसका बड़े पैमाने पर किसानों को लाभ मिलेगा
14:46 : पीयूष गोयल ने कहा, बड़े खानदान के लोग किसानों की पीड़ा को नहीं समझते हैं। एसी कमरे में बैठने वाले किसानों का दर्द नहीं समझते
14:31 : गोयल ने कहा, इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ रखा है
14:31 : बजट पेश करने के बाद पीयूष गोयल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- इस बजट से 12.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा
14:29 : बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा, सरकार का अन्तिम और चुनाव पूर्व अन्तरिम बजट जमीनी हकीकत और समस्याओं के समाधान से दूर और जुमलेबाजी वाला बजट है।
14:26 : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम बजट को भाजपा का चुनावी घोषणापत्र करार देते हुए आरोप लगाया कि चुनाव से पहले मतदाताओं को रिश्वत देने की कोशिश की गई है।
13:39 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, आज के बजट ने यह पुनः प्रमाणित किया है कि मोदी सरकार देश के गरीब, किसान और युवाओं के सपने एवं आकांक्षाओं को समर्पित सरकार है।
13:38 : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब और महिलाओं समेत हर वर्ग का खयाल रखा गया है। यह बजट न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में मदद करेगा।
12:47 : हमारे पास निर्णायक नेतृत्व, नीयत साफ, नीति स्पष्ट और निष्ठा अटल है।
12:43 : यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं, देश के विकास यात्रा का माध्यम है, ये जो देश बदल रहा है इसका श्रेय देशवासियों को जाता है।
12:40 : महिलाओं को बैंक से 40 हजार तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं
12:34 : डेढ़ लाख तक निवेश करने पर कोई टैक्स नहीं।
12:33 : आयकर में छूट की सीमा बढ़ाई। टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख हुई। 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं।
12:26 : कालाधन रोधी उपायों के चलते 3.38 लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण समाप्त किया गया। बेनामी कानून के तहत 6,900 करोड़ रुपये की घरेलू संपत्ति जब्त की गई जबकि 1,600 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति जब्त की गई।
12:25 : सरकार के कालाधन रोधी उपायों और कदमों से 1,30,000 करोड़ रुपये की काला धन पकड़ा गया
12:25 : नोटबंदी के बाद एक करोड़ से अधिक लोगों ने पहली बार रिटर्न भरा। नोटबंदी से कर आधार बढा: गोयल
12:24 : चालू वित्त वर्ष के दौरान औसत मासिक जीएसटी संग्रह 97,100 करोड़ रुपये रहा जबकि 2017-18 में यह 89,700 करोड़ रुपये पर थी। जनवरी 2019 में जीएसटी संग्रह एक लाख तीन हजार करोड़ रुपये के आसपास रहने का अनुमान
12:23 : अप्रत्यक्ष कर संग्रह 2013-14 के 6.38 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल 12 लाख करोड़ रुपये हुआ।
12:23 : जीएसटी के तहत पांच करोड़ से कम का कारोबार करने वाले कारोबारियों को तीन महीने में एक बार ही रिटर्न भरना पड़ेगा
12:21 : भारत उपग्रह प्रक्षेपण का बड़ा केंद्र बना है। 2022 तक पूर्ण स्वदेशी उपग्रह भेजेंगे।
12:17 : राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 2019-20 के बजट में 750 करोड़ रुपये का आवंटन।
12:15 : जीएसटी में लगातार कमी से उपभोक्ताओं को 80 हजार करोड़ रुपए की राहत। दैनिक उपभोग की अधिकतर वस्तुओं पर अब सिर्फ शून्य फीसदी से पांच फीसदी टैक्स।
12:12 : आज एक सामान्य नागरिक भी उड़ान योजना के कारण हवाई जहाज में सफर कर पा रहा है।
12:12 : भारतीय रेलवे के इतिहास में यह वर्ष सर्वाधिक सुरक्षित वर्ष रहा, ब्रॉड गेज लाइनों पर मानवरहित लेवल क्रॉसिंग समाप्त।
12:10 : भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए शुरू होगी एकल खिड़की मंजूरी व्यवस्था: गोयल
12:09 : पिछले साल जितने भी आयकर रिटर्न दाखिल हुए। उनमें 99.54 प्रतिशत रिटर्न फाइल करते ही बिना जांच के स्वीकृत किए गए। आयकर विभाग को ऑनलाइन किया गया। आयकरदाता/अधिकारी का आमना-सामना नहीं होगा।
12:08 : घर खरीदने वालों पर जीएसटी का बोझ कम करने की कोशिश: गोयल
12:05 : भारत दुनिया में सर्वाधिक तेज गति से राजमार्ग बनाने वाला देश बना। एक दिन में 27 किलोमीटर सड़क बन रही है।
12:05 : पीयूष गोयल ने कहा, सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में दस गुना इजाफा।
12:03 : सरकारी उद्यमों की कुल खरीद में छोटे उद्यमों से आपूर्ति को बढाकर 25 प्रतिशत किया गया। इसमें भी तीन प्रतिशत आपूर्ति महिला उद्यमियों के उद्यम से करने का नियम बनाया।
12:03 : मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम पहली बार देश के रेलवे मानचित्र पर आए। रेलवे की योजनाओं के लिए 2019-20 में आम बजट से 64,587 करोड़ रुपये आवंटित। वर्ष के दौरान रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1,58,658 करोड़ रुपये होगा
12:02 : सिक्किम हवाई अड्डा खुलने के बाद 100 से अधिक ऑपरेशनल हवाई अड्डे हो गए। घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 5 साल में दोगुनी हो गई।
12:02 : रक्षा बजट पहली बार 2019-20 के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक: गोयल
12:01 : वित्त मंत्री बोले, हमने टैक्स फाइलिंग को आसान बनाया। टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआ। मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं
12:00 : पिछले 5 वर्षों में मोबाइल डेटा खर्च 50 गुना बढ़ा। मोबाइल डेटा भारत में दुनिया में सबसे सस्ता।
11:58 : वन रैंक वन पेंशन के तहत 35 हजार करोड़ रुपए दिये गये।
11:58 : आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय 50 प्रतिशत बढाया गया: गोयल
11:52 : घूमंतु और अर्ध घूमंतु जातियों की पहचान के लिये समिति बनाने की घोषणा।
11:51 : संगठित क्षेत्र के 15,000 रुपये प्रतिमाह कमाने वालों को 60 साल के बाद 3000 रुपये प्रति माह की पेंशन योजना दी जाएगी
11:42 : पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज सहायता देगी सरकार। सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
11:42 : किसानों का फसली कर्ज 2018-19 में 11 लाख 68 हजार करोड़ रुपये हो गया। 75,000 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री किसान योजना के लिए आवंटित।
11:35 : मार्च 2019 तक देश के सभी घरों में बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
11:35 : बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को पीसीए के प्रतिबंधों को हटाया गया। बाकी बैंक भी जल्द ही नियमित व्यवस्था में आ जाएंगे।
11:34 : 10 लाख लोगों का इलाज आयुष्मान भारत के तहत हुआ, लोगों को करीब 3000 करोड़ रुपये का लाभ मिला।
11:33 : तीन किस्तों में पैसे मिलेंगे। पहली किस्त जल्द मिलेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 12 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
11:30 : हमने 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, किसानों की आय बढ़ाने का प्रयास। छोटे और सीमांत किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बनेगी छोटे और सीमांत किसानों को छह हजार रुपया वार्षिक देने की घोषणा।
11:30 : पीयूष गोयल ने कहा, 22वें एम्स की स्थापना हरियाणा में की जाएगी
11:28 : वित्त मंत्री ने कहा, पिछले पांच साल में एक करोड़ 53 लाख घर बनाए गए।
11:26 : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हमारी सरकार ने 98 प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता हासिल की है। लोगों की सोच बदली है। लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं।
11:26 : 143 करोड़ एलईडी बल्ब बांटे गए, इससे सालाना 50 हजार करोड़ रुपये की बचत।
11:26 : मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपए देने का प्रावधान, प्रधानमंत्री सड़क योजना को 19 हजार करोड़ रुपए।
11:25 : गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रुपए का व्यय किया गया।
11:25 : सरकार ने सामान्य वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की। शैक्षणिक संस्थानों में अतिरिक्त 25 प्रतिशत सीटें उपलब्ध करायी जाएंगी, ताकि सीटें कम ना पड़ें।
11:21 : पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत। हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई। रेरा 2016 और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कानून से रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता आई।
11:20 : सरकार ने एनपीए कम करने की कोशिश की। अब बड़े कारोबारियों को ऋण चुकाने की चिंता होती है।
11:20 : किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाएगी, हम न्यू इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं।
11:18 : गोयल ने कहा, हमारी सरकार ने राजकोषीय घाटे को कम करने में सफलता हासिल की।
11:17 : दिसंबर 2018 में महंगाई दर घटकर 2.18 प्रतिशत पर आ गई।
11:16 : चालू खाते का घाटा नियंत्रित किया। यह 6 साल पहले 5.6 प्रतिशत की ऊंचाई से घटकर 2.5 प्रतिशत पर आ गया।
11:16 : वित्त मंत्री ने कहा, हमने दोहरे अंक की मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की।
11:13 : बढ़ती अर्थव्यवस्था ने दुनिया के देशों को आकर्षित किया। हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी।
11:11 : गोयल बोले, हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज गति से बढ़ रही है। दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है
11:10 : वित्त मंत्री ने कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के रास्ते पर है
11:09 : लोकसभा की कार्यवाही शुरू। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बजट भाषण पढना शुरू किया। गोयल ने अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
10:15 : प्रधानमंत्री साफ कर चुके हैं कि कर्जा माफ करना समस्या का हल नहीं है। इसलिए सरकार ओडिशा की कालिया योजना और तेलंगाना की न्यूनतम आय योजना की तर्ज पर कोई घोषणा कर सकती है।
10:15 : बजट में किसानों और कृषि को भी बड़ी राहत देने की प्रबल संभावना है। किसान और खेती-बाड़ी दोनों ही परेशानी से गुजर रहे हैं।
10:14 : सूत्रों के मुताबिक इस बार सरकार सर्विस क्लास यानि नौकरी करने वालों के लिए बड़ी घोषणा कर सकती है।
10:05 : कैबिनेट की बैठक के बाद गोयल 11 बजे अंतरिम बजट 2019-20 पेश करेंगे।
10:03 : राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद गोयल बजट ब्रीफकेस के साथ संसद भवन पहुंचे।
10:01 : पीयूष गोयल राष्ट्रपति से मुलाकात करने पहुंचे।
10:01 : केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, सबका साथ सबका विकास हमारी सरकार का मंत्र है और यह बजट में भी दिखेगा
9:59 : बजट की कॉपियां संसद पहुंच चुकी हैं।
9:56 : वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं। आज वह अंतरिम बजट पेश करेंगे।