ममता के कुशासन को खत्म करने तक भाजपा रुकेगी नहीं:शिवराज सिंह

By Tatkaal Khabar / 06-02-2019 02:27:16 am | 9611 Views | 0 Comments
#

BJP की पश्चिम बंगाल इकाई ने बुधवार को कहा कि उसने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुर्शिदाबाद में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है क्योंकि जिला प्रशासन ने उनके हैलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौहान को बुधवार को दो रैलियों में शामिल होना था. एक रैली मुर्शीदाबाद जिले के ब्रह्मपुर में थी और दूसरी पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में होनी थी. 

खड़गपुर रैली में शामिल होंगे शिवराज 
बीजेपी के राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने बताया,‘हमने रैली रद्द करने का निर्णय आज किया क्योंकि हमें मुर्शिदाबाद के बहरमपुर में हैलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी गई. वह आज खड़गपुर में रैली में शामिल होंगे.’ उन्होंने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि चौहान अब खड़गपुर में रैली में शामिल होंगे और वह कोलकाता हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा वहां पहुंचेंगे.

बीजेपी नेता ने राज्य प्रशासन पर बदले की भावना वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस हैलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति नहीं दे कर बीजेपी की रैली को रोक नहीं सकती.