आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.':प्रियंका

By Tatkaal Khabar / 10-02-2019 02:47:35 am | 9674 Views | 0 Comments
#

 प्रियंका सोमवार को लखनऊ में मेगा रोड शो के साथ मिशन यूपी का आगाज करेंगी

 Lucknow :  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार से उत्तर प्रदेश के 4 दिनों के दौरे पर हैं. सियासत में फुलटाइम एंट्री के बाद प्रियंका गांधी पहली बार मिशन यूपी पर जा रही हैं. प्रियंका सोमवार को लखनऊ में मेगा रोड शो के साथ मिशन यूपी का आगाज करेंगी. उनके दौरे से पहले यूपी की राजधानी लखनऊ कांग्रेस के बैनर-पोस्टर से पटी पड़ी है. जानकारी के मुताबिक प्रियंका 9 घंटे मेगा रोड शो तक करेंगी. इन 72 घंटों में प्रियंका 42 लोकसभा सीटों पर मंथन करेंगी और चुनावी रणनीति तैयार करेंगी.

उनके दौरे से पहले कांग्रेस के नेताओं की गर्मजोशी देखने लायक है. अमौसीकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार से मिशन यूपी पर वह 4 दिनों के दौरे पर आ रही है यूपी 
प्रियंका सोमवार को लखनऊ में मेगा रोड शो के साथ मिशन यूपी का आगाज करेंगी

एयरपोर्ट से लेकर लखनऊ के कांग्रेस दफ्तर तक बैनर-पोस्टर से रास्ते को पाट दिया गया है. प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ दौरे पर आ रही हैं. उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिधिंया भी मौजूद होंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी का काफिला शहर के तीन दर्जन इलाकों से गुजरेगा. हर चौक चौराहों पर प्रियंका का काफिला रुकेगा, जहां वो महापुरुषों के तस्वीरों पर माल्यापर्ण करेंगी.

प्रियंका गांधी के आने से लखनऊ का कांग्रेस दफ्तर भी संवर गया है. सालों बाद दफ्तर की रौनक लौटी है. रंग-रोगन के अलावा दफ्तर में नया हॉर्डिंग लगा है. प्रदेश दफ्तर में प्रियंका का कमरा भी तैयार किया गया है. ऐसा पहली बार होगा जब हाल के दिनों में कांग्रेस का कोई यूपी प्रभारी एक दिन में 13-14 घंटे दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेगा और चुनावी रणनीति बनाएगा.

मिशन यूपी से पहले प्रियंका गांधी ने एक ऑडियो मैसेज जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं प्रियंका गांधी वाड्रा, कल आप सब से मिलने लखनऊ आ रही हूं. मेरे दिल में आशा है कि हम सब मिलकर एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे. एक ऐसी राजनीति जिसमें आप सब भागीदार होंगे. मेरे युवा दोस्त, मेरी बहनें और सबसे कमजोर व्यक्ति, सबकी आवाज सुनाई देगी. आइए, मेरे साथ मिलकर, इस नई राजनीति का निर्माण करें.'