दिल्‍ली : करोलबाग के होटल में भीषण आग, 17 की मौत

By Tatkaal Khabar / 12-02-2019 04:41:56 am | 9912 Views | 0 Comments
#

केजरीवाल सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मुआवजे की घोषणा

नयी दिल्ली : करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई. जिसमें 17 लोगों की मौत हो गयी. इधर इस हादसे में मृतकों के परिजन को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सहायता राशी देने की घोषणा कर दी है. अरविंद केजरीवाल ने आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया.

 दिल्ली सरकार में गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि मंगलवार को करोलबाग इलाके के एक होटल में लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.