ग्राम पंचायतों में बनेंगे एक लाख शौचालय, ढिलाई बर्दाश्त नहीं : जी०एस० प्रियदर्शी डीएम लखनऊ
लखनऊ 29 मार्च, 2017 जिलाधिकारी जी0एस0 प्रियदर्शी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेण्ट कमेटी की बैठक शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में एक लाख शौचालय निर्माण कराए जाने के सम्बन्ध में कहा है कि पात्र लाभार्थियों का चयन कर लिया जाए इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाली गतिविधियों की माॅनीटरिंग हेतु जिले स्तर पर एक रजिस्टर बनाया जाए तथा शौचालय निर्माण में होने वाली प्रगति का प्रतिदिन अवलोकन जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा करने के बाद सप्ताह में एक बार मुझे वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर चैम्पियन्स का विस्तार प्रशिक्षण के माध्यम से किया जाए साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जो भी समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता (सी0एल0टी0एस0) टीमें ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 घोषित नहीं करा पायीं हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 घोषित करने की प्रगति को और गतिशील बनाने हेतु नई सी0एल0टी0एस0 टीम का गठन कर माह अप्रैल, 2017 तक प्रशिक्षित करा दिया जाए तथा आगामी दो माह के अन्दर सभी ग्राम पंचायत में ट्रिगरिंग का कार्य भी पूर्ण करा लिया जाए। विकास खण्ड स्तर पर तैनात ब्लाॅक समन्वयक को निर्देश दिए गये हैं कि ओ0डी0एफ0 घोषित ग्राम पंचायतों में पुनः ओ0डी0एफ0 की प्रगति का सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक, एन0आर0एल0एम0 को निर्देश दिए कि महिला समूहों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नामित किया जाए जिससे कि उन्हें राजमिस्त्री के रूप में शौचालय निर्माण हेतु प्रयोग में लाया जा सके।
जिलाधिकारी ने स्वच्छगृही का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने के सम्बन्ध में जानकारी ली जिस पर जिला समन्वयक अभिनव त्रिवेदी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 258 स्वच्छगृहियांे का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने जी0ओ0टैगिंग की समीक्षा की जिसके सम्बन्घ में जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा बताया गया कि शौचालयों की फोटो अपलोडिंग का कार्य जी0ओ0टैगिंग के माध्यम से ही किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सम्बन्धित स्लोगन व वाॅलपेंटिंग चयन कर लिया जाए जिससे ससमय शौचालय पर स्लोगन व वाॅलपेंटिंग कराई जा सके। सफाईकर्मियों के कार्यो के सत्यापन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने ए0डी0ओ0 पंचायत को निर्देशित किया है कि सफाई कर्मियों के कार्यो का सत्यापन नियमित रूप से किया जाए तथा सफाई से सम्बन्धित सामग्री ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में चिन्हित करके कूडे़दान की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने यूनिसेफ के सम्बन्धित अधिकारी को एक ब्लाॅक में स्वच्छता गतिविधियां कराए जाने की कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा भी ग्राम पंचायतों में महिलाओं को शत-प्रतिशत शौचालय के प्रयोग के लिए जागरूक कराया जाए। इसके साथ ही बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यकलाप एवं क्रियान्वयन, व्यक्गित शौचालय निर्माण पर तकनीकी जानकारी दिए जाने, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत सी0एल0टी0एस0 की गतिविधि, वर्ष 2017-18 में 260 ग्राम पंचायतों को ओ0डी0एफ0 किए जाने एवं समुदाय की सहभागिता हेतु नारे लगाना, डोल बजाना, शर्म/आलोचना यात्राएं निकालना मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थलों से ऐलान कराए जाने, ग्राम पंचायतों में होने वाली आई0ई0सी0(प्रचार-प्रसार) होर्डिंग, चित्रात्मक वाॅल पंेटिंग, नारा लेखन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खुले से शौचमुक्त बनाने हेतु संदेश के प्रचार के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त शर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी उमाकन्त मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सिराज अहमद, ए0डी0ओ0 पंचायत, यूनीसेफ सहित अन्य सम्बधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।