इस मुश्किल घडी में सारा विपक्ष सरकार और सेना के साथ खड़ा:राहुल गाँधी

By Tatkaal Khabar / 15-02-2019 02:06:58 am | 9506 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ये आतंकी घटना बहुत ही निंदनीय है। हम सेना के साथ खड़े हैं। आतंकी हमला देश को बंटवारा नहीं कर सकता है। देश की आत्मा पर हमला हुआ है। पूरा विपक्ष सरकार के साथ हैं। आतंकियों का मकसद देश का विभाजन करना है लेकिन वे अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सकेंगे। हम किसी भी सूरत में बंटने वाले नहीं है।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी आज उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे। 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आज शोक का दिन है। हमारे देश ने करीब 40 सशस्त्र बलों के जवानों को खो दिया है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि हम उनके परिवारों को बताएं कि हम उनके साथ हैं। हम कभी भी आतंकवादी ताकतों से समझौता नहीं करेंगे।