पाकिस्तानी PM जैश और मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करे : भारत
नई दिल्ली। भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के दोहरे मापदंड पर निशाना साधते हुए उसे ‘आतंकवाद का केन्द्र’ करार दिया और कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान यदि आतंकवाद के विरुद्ध गंभीर हैं तो उन्हें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलवामा हमले के संदर्भ में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान के कुछ ही देर बाद यहां विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि यह सर्वविदित तथ्य है कि जैश ए मोहम्मद और उसका नेता मसूद अजहर पाकिस्तान में है। कार्रवाई करने के लिए यह सबूत पर्याप्त है।
इसमें कहा गया है कि आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के बीच संबंध नहीं होने की बात ऐसा बहाना है जिसे पाकिस्तान बार-बार दोहराता है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस घृणित हमले को अंजाम देने वाले संगठन जैश ए मोहम्मद और उसके आतंकवादियों के दावे को भी नजरंदाज कर दिया है।
वक्तव्य में पाकिस्तान द्वारा सबूत मांगे जाने पर भी सवाल उठाया गया है और दलील दी गई है कि मुंबई आतंकवादी हमले में सबूत दिए जाने के बावजूद 10 वर्षों तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसी तरह पठानकोट हमले से संबंधित मामले में भी कोई प्रगति नहीं हुई है।
भारत ने कहा है कि पाकिस्तान के ट्रेक रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लगता है कि कार्रवाई करने का उसका हर वादा खोखला होता है।