नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के जिन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों का परिचालन बंद किया गया था उन्हें अब खोल दिया गया है।
नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया कि इन हवाई अड्डों के लिए नागरिक उड़ानों के लिए जारी वायु क्षेत्र प्रतिबंध का नोटिस वापस ले लिया गया है।
इससे पहले पायलटों को जारी नोटिस में कहा गया था कि अगले आदेश तक पिथौरागढ़, अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद रहेगा। इनके अलावा चंडीगढ़, देहरादून, आदमपुर और धर्मशाला हवाई अड्डों पर भी वायु क्षेत्र प्रतिबंध के कारण विमान सेवाएं बंद होने की खबरें थीं।