कल बाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत लौटेंगे विंग कमांडर अभिनंदन: इमरान खान

By Tatkaal Khabar / 28-02-2019 02:50:45 am | 10779 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तान संसद में घोषणा की है कि भारत के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को शुक्रवार को वापस उनके देश भेज दिया जाएगा। इमरान ने पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय पायलट को शांति की भावना के तहत उनके देश वापस भेज दिया जाएगा। भारत और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के दबाव में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यह फैसला करना पड़ा। पाकिस्तान के ऊपर भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई किए जाने की तलवार पहले से ही लटकी हुई है।
Image result for

विंग कमांडर वर्थमान को गत बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था। उनका मिग-21 विमान पाकिस्तान के आक्रमणकारी एफ-16 युद्धक विमान से हवाई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और संभावित युद्ध की स्थिति के कारण अमेरिका समेत विभिन्न देशों की राजधानियों में तेज कूटनीतिक प्रयास जारी रहे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा भारतीय पायलट की रिहाई की घोषणा के कुछ घंटे पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारतीय उपमहाद्वीप से अच्छी खबर आने की उम्मीद है।