#Abhinandan : इंतजार की घड़ियां हुईं खत्म,भारत पहुंचे अभिनंदन..

By Tatkaal Khabar / 01-03-2019 02:08:00 am | 10604 Views | 0 Comments
#

नई दिल्‍ली : करोड़ों देश वासियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान से सकुशल वापस लौट आए. अटारी बॉर्डर पर उनका जोर शोर से स्‍वागत किया गया. शाम 6.32 बजे पाकिस्तान से उन्होंने भारत की धरती पर कदम रखा. इसके साथ ही पूरा देश जश्‍न में डूब गया. अभी कागजी कार्यवाही चल रही है. अनुमान है कि आधे घंटे में अ‍भ‍िनंदन अटारी से दिल्‍ली के लिए रवाना हो सकते हैं. अभ‍िनंदन वह शाम 4 बजे पाकिस्तान के बाघा वॉर्डर पर आ गए. इसके बाद कागजी कार्यवाही पूरी होने और पाक की ओर बीटिंग रिट्रीट होने के कारण उनके भारत आने में देरी हुई.

पाक‍िस्‍तान ने विंग कमांडर अभ‍िनंदन की र‍िवॉल्‍वर भ्‍ाी वापस कर दी है. उनके स्‍वागत के लिए अटॉरी बॉर्डर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. लोगों ने तिरंगा लहराकर अभिनंदन का स्‍वागत किया. अभिनंदन के माता पिता भी अटारी बॉर्डर पर अपने बेटे के स्‍वागत के लिए पहुंचे. इससे पहले पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को भारत को सौंपा. इस मुद्दे पर थोड़ी देर में वायुसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. एवीएम रवि कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैंप्टेन अमिरिंदर सिंह ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनरुसार जब कोई युद्ध बंदी स्वदेश लौटता है तो उसे पहले मेडिकल के लिए ले जाया जाता है. शायद आज भी ऐसा ही होगा.

-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट को बीएसएफ ने आज रद्द कर दिया है.

-भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने की पाकिस्तान की घोषणा के बाद भारत ने पाकिस्तान से कहा कि वह चाहता है कि पायलट को हवाई मार्ग से वापस भेजा जाए ना कि वाघा सीमा से. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि देर रात पाकिस्तान ने भारत को जवाब दिया कि वह अटारी-वाघा सीमा से ही पायलट को वापस भेजेगा. 

-विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय उच्चायुक्त को सौंपने का काम किया जा चुका है. वह अटारी के रास्ते भारत आएंगे. TV रिपोर्ट