OIC सम्मेलन पर सुषमा स्वराज ने भरी आतंकवाद के खिलाफ हुंकार

By Tatkaal Khabar / 01-03-2019 03:24:12 am | 11344 Views | 0 Comments
#

अबू धाबी: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के मंच से आतंकवाद के खिलाफ स्वर मजबूत करते हुए शुक्रवार को कहा कि ओआईसी समेत विश्व समुदाय को आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म करने और उन्हें संरक्षण तथा धन देने पर रोक लगाने के लिए आगे आना चाहिए।
स्वराज ने ओआईसी सम्मेलन के आरंभिक सत्र को बतौर सम्मानित अतिथि संबोधित करते हुए कहा,“अगर आप मानवता की रक्षा करना चाहते हैं तो आपको आतंकवादियों को संरक्षण और धन मुहैया कराने वाले देशों से कहना होगा कि वे एेसी करतूतों को बंद करें।” उन्होंने कहा, “आतंकवाद जिंदगियां तबाह कर रहा है, क्षेत्र में अस्थिरता ला रहा है और विश्व को इससे खतरा उत्पन्न हो गया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते रहे हैं कि यह मानवीय मूल्यों और अमानवीय ताकतों के बीच की लड़ाई है।”

पाकिस्तान ने इस सम्मेलन का बहिष्कार किया है। उसने संयुक्त अरब अमीरात से आग्रह किया था कि भारत को बतौर विशिष्ट अतिथि इस सम्मेलन में आमंत्रित नहीं किया जाये, भारत को न्यौता देने पर वह सम्मेलन का बहिष्कार करेगा। ओआईसी ने पाकिस्तान की परवाह नहीं करते हुए भारत को इस सम्मेलन में बतौर सम्मानित अतिथि बुलाया जिससे नाराज पाकिस्तान ने इसका बहिष्कार किया है।