देश का इंतजार हुआ खत्‍म, अभिनंदन ने 9.20 मिनट पर रखा देश की सीमा में कदम

By Tatkaal Khabar / 01-03-2019 04:11:02 am | 11229 Views | 0 Comments
#

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने रात 9.20 मिनट पर देश में कदम रखा। सीमा में घुसते ही उन्होंने बीएसएफ अधिकारियों से हाथ मिलाया। पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि मंडल में एक पाकिस्तान सरकार की एक मंत्री व सेना के कई बड़े अधिकारी उनके साथ हैं। 


-बाघा बॉर्डर पर बारिश शुरू हो चुकी है। वहीं विंग कमांडर अभिनंदन की झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। बड़ी संख्या में लोग सडक़ों पर डटे हैं। 

-वाघा बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ अभिनंदन देश की सीमा में पहुंच चुके हैं। उनके यहां पहुंचने पर लोगों में जश्न का महौल है। वहीं भारतीय मीडिया भी नजर जमाए हुए है।