मसूद अजहर की मौत की अटकलें सच या झूठ जांच कर रही है खुफिया एजेंसियां
पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर की मौत को लेकर अटकलें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी खबरें वायरल हैं। ऐसे में अब देश की खुफिया एजेंसियां भी इन रिपोर्ट्स की जांच में जुट गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अब तक सिर्फ यह पता है कि किडनी फेल हो जाने के कारण मसूद का आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर के रहने वाले मौलाना मसूद अजहर ने साल में 2000 में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन बनाया था। 50 वर्षीय मसूद को इंडियन एयरलाइन्स के आईसी-814 विमान और बंधकों की रिहाई के बदले में तत्कालीन एनडीए सरकार को छोड़ना पड़ा था। वह 2001 में संसद पर हुए हमले, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सूइसाइड अटैक, पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमला और हालिया पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड है।