एयर स्ट्राइक के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण पाक का आतंकियों पर ऐक्शन, मसूद अजहर के भाई समेत 44 गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 05-03-2019 02:58:29 am | 9506 Views | 0 Comments
#

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आखिरकार आतंकियों पर कथित कार्रवाई शुरू की है। पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है और इसमें जैश-ए-मोहम्मद चीफ आतंकी मसूद अजहर का भाई भी शामिल है। बता दें कि पाकिस्तान पर दुनियाभर का दबाव है कि वह आतंक के लिए अपनी जमीन के इस्तेमाल पर रोक लगाए और आतंकी संगठनों की फंडिंग पर शिकंजा कसे। आतंकी मसूद के भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हमाद अजहर को भी गिरफ्तार किया गया है। यह बात पाकिस्तान के मंत्री शहरयार खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई है। 


मंत्री शहरयार ने कहा, 'भारत द्वारा सौंपे गए डोजियर में मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हमाद अजहर का भी नाम था।' हालांकि उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई किसी दबाव में नहीं की गई है। मंत्री ने कहा कि सभी ऐसे संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।