पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर ढेर:सेना
नई दिल्लीः पुलवामा हमले को लेकर आज सुरक्षाबलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने बड़ा खुलासा किया है. लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लन ने बताया कि पुलवामा हमले के बाद से सेना ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की है और तबसे अब तक 18 आतंकियों को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर के त्राल में आज ही आतंकी मुदस्सिर मारा गया है जो कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था. आतंकी मुदस्सिर जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था और उसने पुलवामा हमले की साजिश रची थी.
लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी मुदस्सिर खान 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकारी था. कश्मीर के आईजी एस पी पाणि ने बताया कि मुदस्सिर अहमद खान के मारे जाने से जैश-ए-मोहम्मद को जबर्दस्त झटका लगा है.
सीआरपीएफ आईजी जुल्फिकार हुसैन ने ये जानकारी दी है कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी मुदस्सिर अहमद खान आज कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ में मारा गया है जो सेना की बड़ी सफलता है.