कानून सबके लिए एक समान हो, चाहे वाड्रा हो या प्रधानमंत्री: राहुल गांधी

By Tatkaal Khabar / 13-03-2019 03:14:56 am | 9300 Views | 0 Comments
#

चेन्नई। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएसटी को सरल बनाने और करों में यथासंभव कटौती का प्रयास किया जायेगा। यह बात स्टेला मैरिस कॉलेज फॉर वुमन की छात्राओं से रू-ब-रू होने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कही। 


उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिये। अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि कानून सबके लिए समान और एक हो, वह चाहे वाड्रा हो या प्रधानमंत्री। सबकी जांच होनी चाहिए। वह मामला भले ही राफेल का क्यों न हो। 

राहुल ने राफेल मामले को लेकरराहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव एक विचारधारा की लड़ाई के समान है।

मोदी पर हमला किया। कहा, प्रधानमंत्री मोदी का सरकारी दस्तावेजों में नाम है। इनसे साफ होता है कि राफेल पर डसॉल्ट के साथ समानांतर रूप से बातचीत करने के लिए वह सीधे जिम्मेदार हैं। प्रधानमंत्री ने निजी तौर पर राफेल सौदे में अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया है।

महिलाओं की स्थिति पर एक छात्रा के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दक्षिण भारत में महिलाओं की स्थिति उत्तर भारत के राज्यों से बेहतर है। 

कांग्रेस के सत्ता में आने पर अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए आप क्या करेंगे, के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वे जीएसटी को सरल बनाएंगे और करों में यथासंभव कटौती करने का प्रयास करेंगे।