जम्मू कश्मीर: LoC पर देखे गए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान

By Tatkaal Khabar / 13-03-2019 03:37:06 am | 10697 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर के पुंछ स्थित LoC पर दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को देखा गया है। इसके बाद भारतीय वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के ये विमान सुपरसोनिक थे और इन्हें रॉडर पर भी दर्ज किया गया है। पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की गतिविधियों के चलते भारतीय सेना को भी सतर्क कर दिया गया है। बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से वहां की वायुसेना एलओसी अतिक्रमण करने का दुस्साहस कर रही है। भारतीय वायुसेना ने पहले के दुस्साहस को विफल करते हुए पाकिस्तान के एफ 16 विमान को मार गिराया था। 
दरअसल, पाकिस्तान की ओर से पहले कहा गया कि भारत के साथ उसका तनाव अब कम हो गया है, लेकिन इसके उलट पाकिस्तानी वायुसेना की यह हरकत कुछ और ही कहानी कह रही है। साफ है कि सीमा पर तनाव अब और बढ़ सकता है। इसलिए भारतीय सेना को चौकस कर दिया गया है। एलओसी पर पाक की ओर से गोलाबारी भी जारी है, इससे व्यापार भी बंद हो गया है।