मुंबई: CST के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 3 की मौत, 34 घायल
मुंबई : सीएसटी के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं. लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गए हैं. सीएसटी स्टेशन के पर ट्रेफिक को रोक दिया गया है. हादसे में 34 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि यह पुल भीड़-भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन को आजाद मैदान पुलिस थाना से जोड़ता था.