खुशखबरी: होली से पहले इन कर्मचारियों को मिलेगी बकाया सैलरी
नई दिल्ली: रिलायंस जियो के आने के बाद से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL और MTNL की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। कंपनी लगातार नुकसान में जा रही है। ऐसे में कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी तक को रोक दिया गया। बीएसएनएल के कर्मचारियों को अब तक फरवरी की सैलरी नहीं मिली। ये पहली बार हुआ जब कर्मचारियों की सैलरी को रोका गया। हालांकि सरकार ने अब इन कर्मचारियों की टेंशन को दूर कर दिया है।होली से पहले मिलेगी बकाया सैलरी देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारियों की सैलरी होली से पहले मिल सकती है। कर्मचारियों की सैलरी पर दूरसंचार विभाग ने MTNL के 2300 कर्मचारियों की बकाया सैलरी के भुगतान के लिए 171 करोड़ रुपए जारी किए हैं। जबकि बीएसएनएल के कर्मचारियों की बकाया सैलरी के लिए 850 करोड़ रुपए जारी करने का वादा किया है।
पहली बार रोकी गई सैलरी दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की और उनसे आर्थिक तंगी का सामना कर रही इन कंपनियों के हाल से अवगत कराया। टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारियों के सैलरी भुगतान के लिए फंड की मांग की।एमटीएनएल के कर्मचारियों को सैलरी और एरियर के भुगतान के लिए 171 करोड़ रुपए और बीएसएनएल मैनेजमेंट और कर्मचारी यूनियन के कर्मचारियों के लिए 850 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला किया