MNS का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेगी
राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लडेंगी। रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बयान जारी कर कहा कि उसने 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
Maharashtra Navnirman Sena (MNS) issues statement saying it has decided not to contest the 2019 Lok Sabha elections
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं हुआ है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक राज ठाकरे 19 मार्च को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं में संबोधित करते हुए कहा था कि उचित समय पर निर्णय लेंगे और जो भी निर्णय लेंगे वह कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बता दिए जाएंगे।